13 जून 2015

झुग्गियों तथा फुटपाथ पर रहने वालों का बैंक में खाता खोलने का सपना साकार

   
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति का बैंक में खाता और बीमा होना चाहिए लेकिन आज भी हजारों लोग बैंक में खाता खुलवाने से वंचित हैं। झुग्गियों तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए बैंक तथा बीमा की योजनाएं महज सपना बनी हुई हैं। कोशिश फाउण्डेशन की कोशिश द्वारा झुग्गी वाले लोगों के बैंक में खाते खुलवाए जा रहे हैं। कोशिश फाउण्डेशन द्वारा  झुग्गियों में रहने वाले 15 परिवारों के इण्डियन ओवरसीज बैंक में खाते खुलवाए।  
कोशिश फाउण्डेशन द्वारा झुग्गियों में रहने वाले लोगों के उत्थान और सामाजिक सहभागिता हेतु कार्य किया जा रहा है। राजनगर लोहामंडी रेलवे लाइन के पास 15 झुग्गियां हैं। जिनमें 15 परिवार रहते हैं। कोशिश फाउण्डेशन के अध्यक्ष नरेश पारस ने..
बताया कि इस सबसे पहले इन चिन्हित झुग्गियों के मुखिया के आधार कार्ड बनवाकर तथा अन्य को पार्षद द्वारा प्रमाणित कराकर धाकरान स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 15 परिवारों के बैंक में जनधन योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए। अब इन परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई बीमा योजना से भी जोड़ा जा रहा है। साथ ही इन परिवारों के सभी बच्चों का जुलाई में स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। इस मुहिम में नरेश पारस के अलावा रवि बंसल, रविन्द्र अग्रवाल, दीपक लवानियां तथा मुनेन्द्र जादौन सहयोग कर रहे हैं।