11 जून 2015

नेस्ले इंडिया बंबई हाई कोर्ट के दरवाज़े पर,न्यायिक समीक्षा की अपील

नेस्ले इंडिया
विवाद में उलझी  मैगी नूडल्स पर भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण   की पाबंदी के विरुद्ध  नेस्ले इंडिया ने बंबई हाई कोर्ट  का दरवाजा खटखटाया है। एफएसएसएआई ने मैगी को लोगों के खाने के लिए 'असुरक्षित' और 'खतरनाक' बताया था।नेस्ले इंडिया ने भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के उसके इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड की गुणवत्ता पर आदेश को लेकर न्यायिक समीक्षा की अपील की है।बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है, मैगी नूडल के मुद्दे को सुलझाने के प्रयास के तहत नेस्ले इंडिया बंबई उच्च न्यायालय गई है और उसने खाद्य सुरक्षा और मानक कानून, 2011 की व्याख्या का मुद्दा उठाया है। नेस्ले इंडिया ने महाराष्ट्र में खाद्य एवं दवा प्रशासन के 6 जून और एफएसएसएआई के 5 जून के आदेश पर न्यायिक राय मांगी है। कंपनी  मैगी नूडल उत्पाद को बाजार से वापस लेने..
की प्रक्रिया को जारी रखेगी। इस कदम से नूडल को हटाने की प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होगा। (डी डी)