11 जून 2015

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था नई दिल्ली से रवाना



कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए हर वर्ष की तरह  यात्रियों का पहला दल रवाना हो गया है। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली से इस दल को रवाना किया। इस साल हजारों श्रद्धालु लिपुलेख और नाथुला दर्रे से होते हुए इस यात्रा को पूरा करेंगे।नाथुला मार्ग से होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था आज नई दिल्ली से रवाना हो गया।

 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पत्रकारों  को बतया  कि 60 लोगों के 18 दल उत्तराखंड स्थित लिपूलेख दर्रा के पुराने मार्ग से यात्रा करेंगे जबकि 50 लोगों के 5 दल नाथुला के रास्ते से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे।सुषमा स्वराज कहा कि नए रास्ते से तीर्थयात्री गाड़ियों के जरिए वहां तक पहुंच सकते हैं।उन्होंने  कहा कि इस बार सरकार ने यात्रा में वाइस रिस्पोंस सिस्टम की शुरूआत की जो कि तीर्थयात्रियों के लिए गाइड का काम करेगा।