ताज नगरी आगरा में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का स्वागत किया जिसके तहत यमुना में रोज़ाना हथिनी कुण्ड से दस क्यूमेक्स जल प्रवाहित किया जायेगा.
डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा की यह मात्रा ज्यादा नहीं है लेकिन निश्चित एक शुभ शगुन है. डॉ आनंद राय ने कहा की यमुना में और अधिक मात्रा में जल प्रवाहित किया जाये ताकि प्रदूषण काम हो और गंदे मलवे की सफाई हो जाये.
सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार सिंह ने बताया की यमुना मुक्तीकरण अभियान और यमुना रक्षक दाल समेत अनेक आंदोलनकारी संघटनों की यह मांग थी की साल भर एक निश्चित प्रवाह नदी में बना रहे जिस से जल चर सुरक्षित रहें और प्रदूषण सीमित रहे
ब्रज खण्डेलवाल ने बताया की गुरुवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है की दस क्यूमेक्स जल यमुना में निरंतर प्रवाहित करने के व्यवस्था की जाए. बारिश के दिनों को छोड़कर वर्ष भर यमुना सूखी रहती है जिस से न सिर्फ पेय जल की समस्या बानी रहती है बल्कि प्रदूषण भी बढ़ जाता है. ब्रज के समस्त नागरिकों को संयुक्त प्रयास करके निरंतर दबाब बनाना होगा जिस से इस आदेश पर शीग्र अमल हो .नदी की सफाई के लिए विशेष कार्यक्रम चलने होंगे, और नगर निगम को घाटों पर डस्ट बिन रखने होंगे, आरती में आये भक्तों का कहना था.
डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा की यह मात्रा ज्यादा नहीं है लेकिन निश्चित एक शुभ शगुन है. डॉ आनंद राय ने कहा की यमुना में और अधिक मात्रा में जल प्रवाहित किया जाये ताकि प्रदूषण काम हो और गंदे मलवे की सफाई हो जाये.
सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार सिंह ने बताया की यमुना मुक्तीकरण अभियान और यमुना रक्षक दाल समेत अनेक आंदोलनकारी संघटनों की यह मांग थी की साल भर एक निश्चित प्रवाह नदी में बना रहे जिस से जल चर सुरक्षित रहें और प्रदूषण सीमित रहे
ब्रज खण्डेलवाल ने बताया की गुरुवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है की दस क्यूमेक्स जल यमुना में निरंतर प्रवाहित करने के व्यवस्था की जाए. बारिश के दिनों को छोड़कर वर्ष भर यमुना सूखी रहती है जिस से न सिर्फ पेय जल की समस्या बानी रहती है बल्कि प्रदूषण भी बढ़ जाता है. ब्रज के समस्त नागरिकों को संयुक्त प्रयास करके निरंतर दबाब बनाना होगा जिस से इस आदेश पर शीग्र अमल हो .नदी की सफाई के लिए विशेष कार्यक्रम चलने होंगे, और नगर निगम को घाटों पर डस्ट बिन रखने होंगे, आरती में आये भक्तों का कहना था.
