5 मई 2015

चीन के वांग जिआनलिन सबसे रहीस एशि‍याई

--कार्पोरेट सैक्‍टर के बडे नि‍वेशक हैं वांग

वांग जिआनलिन 
उनसे पहले  अलीबाबा फाउंडर के जैक मा और हचिसन वैम्पोओ के ली का-शिंग रहीसों की सूची में शामि‍ल थे।कि‍न्‍तु जिआनलिन इनसे कही ज्‍यादा पैसे वाले हैं। डालियन वांडा ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संस्‍थापक हैं! उनकी कंपनी ब्लूमबर्ग न्यूज की ताजा रैंकिंग के अनुसार, वांग की कुल संपत्ति 38.6 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख 40 हजार करोड़) आंकी गयी  है।

वांग जिआनलिन का जन्‍म  24 अक्टूबर 1954 को दक्षिणी-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की चांग्सी काउंटी में हुआ था। 1989 में वो शीगैंग रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर बने। वे जिआंगयिन स्थित एक फैक्ट्री के प्रमुख भी रहे। 1992 में उन्होंने डालियन वांडा ग्रुप में जनरल मैनेजर पद की कमान संभाली। 1993 में वे इसी कंपनी में सीईओ बन गए।