3 मई 2015

आगरा का ' वायु ' अब रोज प्रदूषण रि‍पोर्ट बतायेगा

वायु प्रदूषण मौनीटरिंग 
सि‍स्‍टम 

 देश के 90 शहरों के डाटा
अपडेट  वाला नेटवर्क
आगरा, ताज सि‍टी की वायु प्रदूषण संबधी रि‍पोर्ट अब रोज आकाश वाणी से प्रसारि‍त होना शुरू हो गयी है। शुक्रवार को पहला बुलेटि‍न प्रसारि‍त हुआ था जि‍समें आगरा के अलावा जि‍न दस महानगरों के प्रदूषण की रि‍पोर्ट आलइंडि‍या रेडि‍यो ने आन एयर की थी उनमें दि‍ल्‍ली सबसे
अधि‍क प्रदूषि‍त था।।इन दस महानगरों में आगरा के
अलावा उत्‍तर प्रदेश के कानपुर ,वाराणसी भी शामि‍ल हैं।।जबकि‍ नेशनल कैपीटल जोन के दि‍ल्‍ली के अलावा फरीदाबाद भी शामि‍ल है।
केन्‍द्रीय प्रदूषण नि‍यंत्रण बोर्ड के उपकरणो और अध्‍ययन पर आधारि‍त ये रि‍पोर्ट आकाशवाणी के आन एयर होने वाले बुलेटि‍न
के अलावा सी पी सी बी की बेब साइट पर भी सांय अपडेट हुआ करेगी।आगरा में वायु  प्रदूषण की मापतोल तो ताज ट्रि‍पेजि‍यम जोन के मुकदमें की सुनवायी के समय से ही की जाने लगी थी कि‍न्‍तु यह केवल ताजमहल के अनुरक्षण तक ही सीमि‍त थी।वैसे भी मौनीटरि‍ग का काम मथुरा रि‍फाइनरी केस्‍तर स अधि‍क होता था प्रदूषण संबन्‍धी जानकारि‍यां जरूर प्रदूषण नि‍त्रण बोड्र के पास तो केवल एनालेसि‍स तक ही सीमि‍ थ्‍र

वि‍श्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की नवीनतम रि‍पोर्ट के अनुसार तैयार की गयी सूची में वि‍श्‍व

के बीस सबसे अधि‍क प्रदूषि‍त शहरों की सूची में आगरा,दि‍ल्‍ली सहि‍त 13 भारतीय नगर शामि‍ल हैं।