1 मई 2015

चौ अजित सिंह ने शुरू कि‍या किसानो से सीधा संवाद

--बुंलद शहर से शुरू कि‍या है अभि‍यान,फि‍लहाल 10 मई तक का कार्यक्रम घोषि‍त

(चौ अजि‍त सि‍ह:आ ही गयी
गांव की याद)
आगरा: राष्‍ट्रीय लोकदल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौ अजित सिंह भी कांग्रेस सहि‍त कुछ अन्‍य राजनैति‍क पार्टि‍यों के समान ही  प्रदेश के किसानो से सीधा संवाद करने को गांवों का रुख करने जा रहे हैं। वह उनकी समस्याओं, दैविय आपदा से बरबाद फसलो की जानकारी लेंगे ।पार्टी केे नेता रामेन्‍द्र सि‍ह परमार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार  बुलंद शहर से यह मेलमुकात का सि‍लि‍सला शुरू करने के बाद 4 मई सहारनपुर 6 मई लखनऊ 8 मई अलीगण 10 मई मेरठ के किसानो से मिलेंगे।
 रालोद नेता का
कि‍सान संपर्क तो ठीक है कि‍न्‍तु इसकी शुरूआत वह जब करने जा रही जबकि‍ यू पी सरकार फसल क्षति‍ पीडि‍त कि‍सानों को चैक बांटना शुरू कर चुकी है,आत्‍म हत्‍या करने वालों की तेरहवि‍यां हो चुकी हैं तथा मृतक कि‍सानों की पोस्‍टमार्टम रि‍पोर्टें आ चुकी हैं।फि‍र भी रालोद पर कि‍सानों का एक वर्ग अब भी भरोस करता है,इस लि‍ये देर ही सही कि‍सानों से संवाद पार्टी ही नहीं कि‍सानों की भी जरूरत है।