1 मई 2015

वह देश धन्य है जिसे भारत जैसा पड़ोसी मिला -प्रधानमंत्री कोईराला

काठमांडू: नेपाल में  आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से मिले सहयोग से खुश नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला भारत जैसे पडोसी देश की प्रशंसा करते हुए   कहा कि 'वह देश धन्य है जिसे भारत जैसा पड़ोसी मिला है।'
प्रधानमंत्री कोईराला के निजी सचिवालय से जारी एक बयान में कहा , 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें भारत जैसा पड़ोसी मिला है। नेपाल में जब कभी  संकट आया, भारत की ओर से हर संभव  मदद मिली है।'प्रधानमंत्री कोईराला ने कहा कि वे गए भारतीय दल के प्रयासों से अभिभूत
हो गए।