24 अप्रैल 2015

इराकी सेना ने ISIS के 250 से ज्यादा आतंकियों को मारने का दावा किया

इराकी सेना के सीनियर कमांडर ने दावा किया कि उनकी सेना ने  ने बीते दिनों में "आईएसआईएस" के 250 आतंकियों को मार गिराया है। कमांडर यह भी बताया की इराकी सेना ने  अनबर प्रांत से आईएसआईएस  का कब्जा छुड़ा लिया है। जहां उग्रवादी समूह ने हाल ही में एक काउंटर आक्रामक की शुरुआत की थी । लेकिन रमादी और कई अन्य प्रांत अभी भी इस्लामिक स्टेट के कब्जे में हैं। आतंकी संगठन अबभी सरकारी  इमारत निशाना बनाकर आत्मघाती...
हमला कर रहा है।