30 अप्रैल 2015

हरियाणा में विधायकों की चांदी, मुफ्त लैपटॉप, कारों ,मकानो के लिए लाखों का कर्ज

हरियाणा की बीजेपी सरकार अपने  विधायकों को लैपटॉप कंप्यूटर  बांट रही है । उधर  कार और घर के लिए विधायकों को मिलने वाले कर्ज राशि में  बढ़ोतरी कर दी गई है।

 हरियाणा के 90 विधायकों को मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने लैपटॉप प्रदान किये। अब हर विधायक को कार के लिए  कर्ज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख  कर दी गई है । होम लोन की सीमा भी 40 लाख से बढ़कर  60 लाख हो गई है।