19 अप्रैल 2015

भारतीय रेल प्‍लास्टिक से डीजल बनाने के लिए संयंत्र स्‍थापित करेगा

भारतीय रेल शीघ्र ही सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान (सीएसआईआर-आईआईपी) में वैज्ञानिकों द्वारा पेटेंट कराई गई प्रौद्योगिकी से मशीनी संकर्षण के लिए डीजल का विनिर्माण करने के लिए संयंत्र स्‍थापित करेगी। 
देहरादून में इसकी घोषणा करते हुए केन्‍दीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा सीएसआईआर के उपाध्‍यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने वैकल्पिक ईंधन स्रोतों में अवसरों के अतिरिक्‍त दोहन के लिए रूपरेखा तैयार की। हाइड्रोकार्बन में देश के इस अहम अनुसंधान संस्‍थान ने जीवाश्‍म ईंधन पर राष्‍ट्रीय...
निर्भरता कम करने में उल्‍लेखनीय सफलता हासिल की है.श्री हर्षवर्धन ने कहा कि 'मैंने खुद दिल्‍ली की गलियों में प्रदूषण एवं प्‍लास्टिक के फैलाव के विरूद्ध अभियान चलाया है।' आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि सल्‍फर कंटेंट में यूरो-5 विशिष्‍टताओं के अनुरूप डीजल का परिणत होना एक सच्‍चाई बन गई है, जिसके लिए सीएसआईआर-आईआईपी एवं गेल की मेहनत और लगन बधाई के पात्र हैं।