12 अप्रैल 2015

प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति श्री फ्रैंकोइज होलैंडो को उपहार दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्‍ट्रपति श्री फ्रैंकोइज होलैंडो को उपहार में जीवन वृक्ष शीर्षक की एक तस्‍वीर भेंट की, जो भारत में प्रकृति के लिए पारंपरिक सामाजिक सम्‍मान को प्रदर्शित करता है। फ्रांस दिसंबर, 2015 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्‍त राष्‍ट्र संरचना समझौते पर संबंधित पक्षों के सम्‍मेलन की बैठक आयोजित करेगा। वृक्ष मानव जीवन के लिए मूलभूत दैवीय उपहार है, जो भारतीय कला प्रचलनों में बार-बार उभरने वाला एक तत्‍व है। एक बरगद के पेड़ की तरह वि‍विध जड़ों और शाखाओं के साथ जीवन वृक्ष एक पेड़ की उदारता, फल, बीज, आश्रय, उपचार, प्रजनन एवं पुनर्जनन सुविधाओं का प्रतीक है, जो जीवन को बनाए रखता है और वातावरण को स्‍वच्‍छ करता है...