--आप नेतृत्व ने पार्टीजनों को प्रशांत और योगेन्द्र के‘स्वराज संवाद’आयोजन से दूर रहने
को दी हिदायत
 |
(योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण) |
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी का प्रशांत भूषण एवं योगेन्द्र यादव वाला
बागी खेमा मंगलवार को ‘स्वराज संवाद’ सम्मेलनपूरे जोश खरोश के साथ आयोजित करने जा रहा है।जहां आयोजकों की ओर
से यादव एवं भूषण के करीबी लोगों ने कहा
कि बागी खेमा नयी पार्टी के गठन की घोषणा नहीं करेगा बल्कि आयोजन में संगठन के
भीतर अंतर दलीय लोकतंत्र
एवं पारदर्शिता के मुद्दे उठायेगा। राजनैतिक क्षेत्रों
इस समय सबसे अधिक दिलचस्पी यह जानने में है कि ‘आप’ के कितने विधायक और
सांसद इस आयोजन में भाग लेने
पहुंचते हैं।