29 अप्रैल 2015

नेपाल में सेवारत रहे वि‍शेषज्ञ डाक्टर जायेंगे उपचार में सहयोग को

-- स्‍वयं सेवी संगठनों की शहीदस्‍मारक पर बैठक

--केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड तेजी से नि‍पटायेगा नेपाल की सहायता को आगे आने 

वाले स्‍वैच्‍छि‍क संगठनों के मामले

(शहीद स्‍मारक पुस्‍तकालय में सहायता करने वाले
 संगठनों की हुई बैठक)

आगरा:भूकम्प त्रासदी पीड़ितों की सहायता हेतु आगरा के विभिन्न समाजसेवी संगठनों की बैठक  पूर्व विधायक अनुराग शुक्ला की अध्‍यक्षता में मंगलवार को शहीद स्मारक पुस्तकालय, संजय प्लेस पर अयोजित की गयी । इस मुहिम में इंडिया राइजिंग, प्रारम्भ वेलफेयर सोसाइटी, यूथ फोरम, लपका टू आपका, लोक स्वर, संवेदना- एक प्रयास, आर्य अनुया आदि संस्थाओं के सहयोग से डॉ एस डी मिश्रा पूर्व उप निदेशक स्वास्थ्य के नेतृत्व में एक सहायता दल भेजने का निर्णय हुआ।
डा मि‍श्रा अपने सेवा काल में नैपाल के
मैडीकल कॉलेज में काफी लम्‍बे समय तक अपनी सेवाये देते रहे है और नैपाल की स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के बारमें अच्‍छी जानकारी रखते हैं।उन्‍होंने स्‍वयं सेवी भाग से पीडि‍तों के बीच सेवा करने जाने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी।

       सीबीडीटी तेजी से नि‍पटायेगा  संगठनों के मामले

 उधर केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए स्वैच्छिक संगठनों व न्यासों के आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया है। इन स्वैच्छिक संगठनों व न्यासों ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 11(1)(सी) के तहत अनुमति मांगी है। विभाग की यह कोशिश रहेगी कि वह आवेदन प्राप्त करने के दो दिनों के भीतर इस पर कार्रवाई करनी शुरू कर दे। इस तरह के आवेदनों के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों की जानकारी आयकर विभाग की वेबसाइट http://www.incometaxindia.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।