26 अप्रैल 2015

रविवार को फिर दिए भूकम्प ने झटके नेपाल और भारत में

 रविवार दोपहर नेपाल और पूरे उत्तर भारत में को फिर भूकंप के तेज झटके लगे  जिससे भारत के दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी जमीन कांप उठी।
अमेरिकी वैज्ञानिकों  के मुताबिक 12 बजकर 39 मिनट पर आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 देखी गयी। भूकंप का   केंद्र नेपाल के कोडारी से 17 किलोमीटर दक्षिण में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे 27.79 उत्तरी अक्षांश और 85.97 पूर्वी देशांतर पर था।  भारतीय मौसम विभाग के अनुसार
इस भूकंप की तीव्रता 6.9 थी।