3 अप्रैल 2015

बम्बई का राजू चाय बेचते बेचते वेब डेवलपर बन गया

आदमी यदि कुछ करना चाहे तो सबकुछ संभव है।  इसका एक उदाहरण बम्बई के नौजवान राजू का है। बम्बई का राजू के नाम से चाय बेचने वाला  एक आशावान नौजवान एक बड़ी कंपनी में अब  वेब डिवलेपर बन गया है। राजू ने कल्पना में भी  शायद कभी   नहीं सोचा होगा कि वह एकदिन वेब डिवलेपर बन सकेगा। राजू अब  आॅनलाइन मैट्रिमोनियल पोर्ट में वेब डिवेलपर पद पर कार्य कटा है। राजू ने बताया कि मुंबई के चीरा बाजार स्थित कार्यालयों में वह चाय पहुंचाया करता था। चाय की दुकान पर नौकरी...
करते वक्त उसे 2 हजार रूपये मिला करते थे। इसी दौरान उसे सगाई डाॅटकाॅम नामक कंपनी में असिस्टेंट की नौकरी मिल गई। सगाई डाॅटकाॅम बाद में शादी डाॅटकाॅम बन गई, जहां लोग उसे पढ़ने के लिये कहा करते.

उसने छुट्टी लेकर दसवी की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर 12 वीं भी पास कर ली और अब वह ग्रेजुएशन कर रहा है। इसी बीच उसने वेब डिवेलपमेंट का भी कार्य सीखा। जिस कंपनी में वह असिस्टेंट का कार्य कर रहा था, उसमें वेब डिवेलपर की वैकेंसी निकली तो उसने आवेदन दे दिया, बस फिर क्या था उसका सिलेक्शन हुआ तो वह असिस्टेंट से वेब डिवेलपर पद पर पहुंच गया।(न्यूज़ ट्रैक से साभार)