रिलायंस और इन्फोसिस जैसी महत्वूर्ण कम्पनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 556 अंक टूटकर 27,886.21 अंक पर पहुँच गया. यह तीन सप्ताह का न्यूनतम स्तर है.शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार कंपनियों के लाभ और आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच आज बिकवाली का दबाव बढ गया था. बाजार के सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है. पिछले सोमवार को 29,000 अंक का स्तर पार करने के बाद से सेंसेक्स 1,160 अंक गिर गया था। व्यापारिओं ने कहा कि पिछली तारीख से कराधान को लेकर विदेशी निवेशक काफी चिंतित हैं. इसके अलावा एशियाई बाजारों में गिरावट आने व मार्च में भारत का निर्यात 21 प्रतिशत घटकर छह साल के निचले स्तर पर आने से भी...
बाजार में इस तरहे की खलबली आई है।
बाजार में इस तरहे की खलबली आई है।
