9 अप्रैल 2015

101 जलमार्गों को राष्‍ट्रीय जलमार्ग घोषित करने के लिए संसद में विधेयक

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 101 जलमार्गों को राष्‍ट्रीय जलमार्ग घोषित करने के लिए एक विधेयक संसद के वर्तमान सत्र में पेश किया जाएगा। वह आज यहां शिपिंग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्‍होंने यह भी कहा कि नौवहन की दृष्टि से उपयुक्‍त माने जाने वाले जलमार्गों के विकास का कार्य वर्ष 2016-17 से शुरू होगा। श्री गडकरी ने कहा कि वाराणसी एवं साहिबगंज में प्रस्‍तावित बहुविध केंद्रों (मल्टीमोडल हब) से उद्योग जगत के विकास को नई गति मिलेगी, रोजगारों के सृजन को बढ़ावा मिलेगा और जीडीपी (सकल घरेलू उत्‍पाद) की वृद्धि दर बेहतर होगी। उन्‍होंने बताया कि सड़क के साथ एक मल्‍टीमोडल ग्रिड और जहां भी संभव हो, मौजूदा जलमार्गों एवं बराक नदी पर स्थित रिवर टर्मिनलों के साथ रेल एवं बंदरगाह संपर्क (कनेक्टिविटी) स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव है। सरकार जलमार्ग विकास (एनडब्‍ल्‍यू-1) को पहले ही मंजूरी दे चुकी है, जो इस ग्रिड का एक हिस्‍सा है