30 मार्च 2015

बम्बई स्टॉक एक्सचैंज में सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड , 517 अंकों की लगाई छलांग

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 517 अंक की बढ़त  के साथ 27,975.86 अंक पर पहुंच गया।सेंसेक्स की  यह ढाई माह में  सबसे ज्यादा  बढ़त है।
शेयर बाजार में  तेजी की वजह शेयर ब्रोकरों ने  ‘अधिक बिकवाली’ की स्थिति के बाद मूल्यवर्धित खरीदारी को दिया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मजबूत रख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 28,017.97 अंक पर जा  पहुंचा। अंत में यह 517.22 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,975.86 अंक पर जाकर समाप्त  हुआ। इससे पहले 20 जनवरी को सेंसेक्स में 522.66 अंक की बढ़ोतरी हुई थी । निफ्टी 8,500 अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में कुछ नीचे यानी 150.90 अंक या 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,492.30 अंक पर समाप्त हुई । कुलमिलाकर सेंसेक्स के 30  में २६ शेयरों को  लाभ मिला । भारती एयरटेल कंपनी  में सबसे अधिक 3.55 प्रतिशत का लाभ रहा। एचडीएफसी बैंक में 3.52 प्रतिशत का लाभ रहा ।