5 अक्तूबर 2020

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आगरा का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक होगा पूरा

 

आगरा। प्रस्तावित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आगरा का मुद्दा लम्बे समय से ठंडा पड़ा था। ऐसा लगता था सरकार तथा आगरा के लोग इसे भूल से गए हैं। किन्तु आगरा समाचार पोर्टल  के संपादक श्री राजीव सक्सेना ने धीमी गति से चल रही इस महत्वपूर्ण  फाइल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ग्रीवांस सेल के जरिये भारत के सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क संसथान  (STPI) के सम्मुख उठाया तथा इस सम्बन्ध में शिकायत  की।सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आगरा की ठन्डे बस्ते में पड़े इस प्रोजेक्ट में मूवमेंट नज़र आ रहा है। जिसमें  STPI के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश गैरोला ने श्री सक्सेना को हाल ही के अपने  पत्र द्वारा सूचित किया है कि STPI आगरा परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की सम्भावना है। यहाँ बताना उचित होगा किसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आगरा में  आगरा विकास प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम योजना के तहत एसटीपीआई द्वारा भूमि का चयन कई वर्षों पूर्व  किया जा चुका  है। 

एसटीपीआई अपनी पंजीकृत इकाइयों को विभिन्न सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्कों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस तेज गति डेटा संचार सुविधाएं, ऊष्मायन केंद्र की सुविधा, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के आयात पर 100% छूट, सीएसटी के खिलाफ भुगतान की गई राशि की प्रतिपूर्ति,एक ही बिंदु पर निर्यात के लिए प्रमाण पत्र की उपलब्धता, मूल्य सहायता प्राप्त सेवाओं के लिए परामर्श - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डिजास्टर रिकवरी, डाटा सेंटर, वेब-होस्टिंग वीओआइपी, वीपीएन आदि सुविधाएं प्रदान करता  है।