19 मई 2020

राजनीतिक दलों के कामकाज का हो रहा है डिजिटलीकरण

जबसे  कोरोनावायरस महामारी आई है  तबसे  राजनीतिक दलों के कामकाज करने का   डिजिटलीकरण होता नज़र आ रहा है। पार्टियों द्वारा  मोबाइल फोन, सोशल नेटवर्किंग साइट्स और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप  जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है ।प्रवासी श्रमिकों की  संगरोध में समस्याओं के फोटो भी सोशल मीडिया पर  डालने में लोग अब दक्ष हो गए हैं  । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोगों के साथ जुड़े रहने के लिए डिज़िटल साधनों का उपयोग कर रहे हैं। हमारी पार्टी  महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा  की गई   चैरिटी  के फोटो नियमित डालती है। भाजपा भी  वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के माध्यम से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नियमित  बातचीत करती  है।प्रवासी श्रमिकों को भोजन के पैकेट, फल आदि के वितरण के फोटो सोशल साइट्स पर नियमित देखे जा सकते हैं ।