17 जून 2018

मोदी सरकार ने भी अमेरिकी उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाकर ट्रम्प को दिया करारा जबाब

ट्रंप प्रशासन द्वारा  अभी हाल में स्टील और एलमुनियम पर बड़ी ड्यूटी लगाने के जबाब में भारत ने  30 अमरीकी उत्पादों पर रियायत समाप्त करने का निर्णय लिया  है । भारत द्वारा अमेरिका से आयात किये जाने वाली   800 सीसी से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 50% तक की जा रही  है । अमरीकी राष्ट्रपति  ने 9 मार्च को स्‍टील और एल्‍यूमीनि‍यम पर भारी टैरि‍फ लगाया था। ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि भारत से आयात होने वाले स्‍टील पर 25 फीसदी और एल्‍यूमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्‍त ड्यूटी लगाई जाएगी।अमेरिका की ओर से लगाई गई यह ड्यूटी 21 जून 2018 से लागू होगी। भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी भी 21 जून से लागु  होगी।