19 नवंबर 2017

खुले में शौच से मुक्ति, महिलाओं के लिए बड़ा सम्‍मान - मोदी

विश्‍व शौचालय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीटर पर  खुले में शौच से आज़ादी  पर बल देते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्‍मान के प्रति सर्वोत्‍तम गिफ्ट  होगा।नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि कल तक जिसे हम शौचालय कहते थे आज हमारे देश में ,उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों ने इसका नाम इज्‍जत घर कर दिया है। सचमुच में माताओं, बहनों की इज्‍जत के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता जो कि हम टॉयलेट बना करके देंगे। स्‍वच्‍छता के विषय को जब तक आप उस महिला के नजरिए से नहीं देखोगे। कभी इस स्‍वच्‍छता की ताकत का अंदाजा नहीं होगा।टॉइलट्स को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और सभी के लिए स्‍वच्‍छता को वैश्विक विकास की प्राथमिकता बनाने के उद्देश्‍य से संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने 19 नवंबर को विश्‍व शौचालय दिवस घोषित किया है। आज का दिन विश्‍व में सफाई की समस्‍याओं के प्रति कदम उठाने की दिशा में हमें प्रेरित करता है।