5 अक्तूबर 2017

समाजवादी पार्टी - अखिलेश की फिर ताजपोशी पांच साल के लिए

आगरा में समाजवादी पार्टी  के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अखिलेश यादव  को  पार्टी का  एक बार  फिर अध्यक्ष चुना गया. इसकी औपचारिक घोषणा सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने  की. यह  उल्लेखनीय  है  कि इस  मौके  पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे.इससे पहले जनवरी, 2017  में हुए पार्टी  के  राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव  को मुलायम सिंह यादव के स्थान पर सपा का अध्यक्ष बनाया गया था. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा. इस प्रकार आगामी   लोकसभा चुनाव और 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाना तय हो गया है. आगरा में  आयोजित  सपा के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष के कार्यकाल की अवधि मौजूदा तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया. सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से पार्टी के करीब 15,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. यह माना जा  रहा है कि मुलायम सिंह  बेटे को अपरोक्ष तरीके से साथ दे रहे हैं और शिवपाल यादव अलग - थलग पड़े दिखायी देते हैं.