1 सितंबर 2017

हिंसा के कारण 400 हिन्दुओं ने म्यांमार से पलायन किया

म्यांमार के रख़ाइन प्रांत से  मुसलमानों के साथ साथ हिन्दू परिवारों ने भी अपनी जान बचाने के लिए  बांग्लादेश बॉर्डर की ओर भागना शुरू कर दिया है। बता दें यहां कई बर्षों  से रोहिंग्या अल्पसंख्यक मुसलमानों  और बौद्धों के बीच एथनिक लड़ाई चल रही है। किन्तु अब रोहिंग्या मुसलमानों के साथ   सशस्त्र बलों ने हिन्दुओं पर भी  हिंसा शुरू कर दी है। हिन्दू  परिवार भी  सुरक्षा की तलाश में बांग्लादेश  बॉर्डर की ओर भागने के लिए मज़बूर  हैं। समाचार है कि रख़ाइन राज्य में हिंदू समुदाय के 412 निवासियों ने बुधवार की रात को अवैध रूप से सीमा पार कर कूपाप्लोंग रोहिंग्या शिविर में जाकर  शरण ली ।इस बीच, बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-क्रिश्चियन ओकिया परिषद की  कॉक्स बाजार इकाई के नेताओं ने हिंदू समुदाय के लोगों का दौरा किया और स्थानीय प्रशासन  से म्यांमार के हिंदू नागरिकों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।