6 मई 2017

आधुनिक मशीने बनाम झाड़ू, कैसे हों भारत के शहर साफ

घनी आबादी वाले पुरानी गलियों और बस्तियों वाले शहरों का  मॉडर्न सुविधाओं वाले  शहरों से ऊपर निकलना आसान नहीं  है। क्या आधुनिक मशीनों के बिना घनी आबादी वाले मोहल्ले और बस्तियों वाले   भारत के शहर  साफ शहरों की रैंकिंग में ऊपर उठ सकेंगे। जो भी हो मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में  झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने यह दिखा दिया सफाई की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक पर है। उन्होंने लखनऊ के बालू अड्डा मलिन बस्ती में झाड़ू लगाकर दिखा दिया कि प्रदेश को स्वच्छ करने के लिए आम आदमी का हाथ बांटना आवश्यक है। मुख्य मंत्री योगी  के हाथ में  झाड़ू  लेकर बस्ती में   पहुंचते ही आसपास के घरों के बच्चों और महिलाओं ने जिज्ञासावश उन्हें देखा। बस्ती की एक  महिला ने कहा कि इससे हमारे  समाज में सकारात्मक असर पडेगा। योगी के साथ उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने भी  गोमती तट इलाके में झाडू लगायी और लोगों से साफ सफाई रखने का सन्देश दिया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों को बरसात से पहले नालियों की सारी सिल्ट (जमी हुई गंदगी) हटाने के निर्देश दिए हैं।