28 अप्रैल 2017

अधिकारीयों की उपस्थिति लैंडलाइन पर फोन करके चैक करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश  सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को लोगों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर  दिए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों और मंत्रालयों को कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए श्‍वेतपत्र  भी सरकार जारी करने जा रही है। राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए वचन वध है और हमने   विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए सौ दिन का एजेंडा निर्धारित किया  है। अब प्रदेश भर में  सभी सरकारी अधिकारियों को जनता की शिकायतों के  निपटाने के लिए प्रातः 9 से 11 बजे तक कार्यालयों में बैठने के निर्देश भी जारी कर  दिए गए हैं। उनकी  उपस्थिति लैंडलाइन पर फोन करके चैक की  जाएगी।