27 मार्च 2017

अड़ियल अखिलेश ने बनाया राम गोविन्द चौधरी को विपक्ष का नेता

लखनऊ। विधानसभा में विपक्ष का नेता बने राम गोविन्द चौधरी। उनकी नियुक्ति  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा की गई है। अड़ियल अखिलेश ने मुलायम सिंह के करीबियों को नज़र अंदाज़ कर दिया। उत्तर प्रदेश  विधान सभा में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण रामगोविन्द विपक्ष के भी नेता होंगे। सपा को इस चुनाव में सिर्फ  47 सीटें मिली  थीं। पार्टी प्रवक्ता  राजेन्‍द्र चौधरी ने कहा  कि  अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा  रामगोविन्द को विधायक दल का नेता बनाया गया  है। रामगोविंद ने 8वीं बार चुनाव जीता है। उन्हें अखिलेश के करीब और बफादार लोगों में माना जाता है।70 वर्षीय रामगोविन्द ने अपना राजनीतिक कैरिअर एक  छात्र नेता के रूप में शुरू किया। वह सपा सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री रह चुके हैं । मुलायम सिंह यादव ने भी  विधायकों की बैठक बुलाई है, अखिलेश ने बताया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं नहीं है।