25 दिसंबर 2016

अब बेनामी संपत्ति की कड़ाई से खबर लेंगे नरेद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी  ने  ‘मन की बात’ पर देशवासियों द्वारा डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग की सराहना की। उन्होंने कहा ,मेरे प्यारे देशवासियो, मुझे ये जान करके ख़ुशी होती है कि देश में टेक्नेलॉजी का उपयोग कैसे करना, ई पेमेंट कैसे करना,ऑनलाइन पेमेंट कैसे करना, इसकी जागरूकता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। पिछले कुछ ही दिनों में कैशलेस  कारोबार, बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है। इसको बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला कितना बड़ा है इसका अंदाज़ तो व्यापारी बहुत अच्छी तरह लगा सकते हैं। जो व्यापारी डिजिटल लेन-देन करेंगे, अपने कारोबार में नगद के बज़ाय ऑनलाइन भुगतान  की पद्धति विकसित करेंगे, ऐसे व्यापारियों को इनकम टैक्स  में छूट दे दी गई है। मोदी ने  कहा कि आपको मालूम होगा हमारे देश में बेनामी संपत्ति का एक कानून है। यह कानून  1988 में बना था, लेकिन कभी भी न उसके नियम बनें, उसको अधिसूचित
नहीं किया। हमने उसको निकाला है और बडा धारदार बेनामी संपत्ति का कानून बनाया है। जल्द ही यह  कानून भी अपना काम करेगा। अपने  देश और जनता  के लिये, जो भी करना पडे, ये हमारी प्राथमिकता है.