16 दिसंबर 2016

ब्लैकमनी वालों को सरकार ने फिर दी थोड़ी ऑक्सीजन


ब्लैकमनी रखने वालों को मोदी  सरकार ने  एक और अंतिम मौके की पेशकश  है। 31 मार्च तक काले धन रखने वाला कोई भी व्यक्ति  50 प्रतिशत टैक्स देकर  अपनी काली सम्पति  को सफ़ेद  कर  सकता है। यह योजना  कल से उपलब्ध हो जाएगी। इससे शायद ब्लैकमनी वालों को थोड़ी ऑक्सीजन मिलेगी। इस सम्बन्ध में सूचना   देते हुए राजस्व सचिव हसमुख आधिया ने जनता  से अपील की कि यदि उनकी  जानकारी  में किसी के पास कालाधन है, तो उसकी सूचना विशेष मेल पर भेज  सकते हैं। जो इसकी सूचना देगा उस व्यक्ति का नाम  गोपनीय रहेगा। इसके बाद  सरकार ने कहा कि भविष्य में बेनामी संपत्ति पर हमला किया जायेगा.