24 नवंबर 2016

अब 15 दिसंबर तक 500 रुपये के नोट हो सकेंगे इस्तेमाल

नोटबंदी के कारण मोदी सरकार की कड़ी  आलोचना के कारण  सरकार ने  500 रुपये के पुराने नोट  15 दिसंबर तक इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की है । जबकि 1000 रुपये के नोटों के चलन  पर पूरी तरह रोक लगा दी गई  है। भारतीय अर्थ व्यवस्था में  पांच सो रुपये के नोटों का  दैनिक जीवन में बहुत महत्व है। सरकार की घोषणा अनुसार 15 दिसंबर तक लोग  पेट्रोल पंप, सरकारी अस्‍पताल, ट्रेन, मेट्रो, हवाई यात्रा, मिल्‍क बूथ, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल, स्‍थानीय निकाय के बिल व टैक्‍स, फार्मेसी, सिलेंडर, रेलवे कैटरिंग, स्‍मारकों के टिकट, कोर्ट फीस, सहकारी स्टोर, सेंट्रल और स्टेट कॉलेजों में दिए  जाने वाले भुगतानों में 500 रुपये के पुराने नोटों  का प्रयोग  कर सकेंगे । नोटबंदी से सम्बंधित  सरकार को कई अच्छे सुझाव भी मिले हैं जिन पर  विचार विमर्श के बाद  महत्वपूर्ण फैसले  लिए  जायेंगे ।