16 जनवरी 2016

मोदी ने देश के युवाओं को पुकारा, करें अपना काम स्टार्ट ना टैक्स और न इंस्पेक्शन

 'स्टार्टअप इंडिया अभियान' का एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  युवाओं को  एक बार फिर 'नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने' की ओर आकर्षित किया । वह विज्ञान भवन में आयोजित कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। मोदी ने  कहा कि सरकार बीच में ना आएं तो बहुत कुछ तेज़ी से किया जा सकता है। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की  कि स्टार्टअप से होने वाले लाभ पर तीन वर्ष  तक  टैक्स नहीं देना होगा और इंस्पेक्शन भी नहीं किया जायेगा।