10 दिसंबर 2015

मुकेश अंबानी को पछाड दिलीप सिघवी कार्पोरेट सैक्टकर में टाप पर

--फोर्ब्‍स का सर्वे दबाओ का एम्‍पायर है दिलीप का
(दिलीप सिघवी अब नम्‍बर वन 'रिच -इंडियन')


 दिलीप सिघवी लखनऊ:बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की सूची में लगातार 8 साल तक नंबर एक पर काबिज रहने वाले मुकेश अंबानी को फार्मा क्षेत्र के दिग्गज दिलीप संघवी ने साल 2015 की शुरुआत में पछाड़ दिया था। मार्च 2015 में वो देश के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए थे, लेकिन अप्रैल में जब फोर्ब्स ने देश के अमीरों की अगली सूची जारी की तो वे फिर दूसरे नंबर पर आ गए। शेयर बाजार में गिरावट के बीच सांघवी की अगुवाई वाली सन फार्मा का शेयर  2 प्रतिशत से अधिक नीचे आ जाना इसका
कारण था। देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति आैर फार्मा क्षेत्र के दिग्गज दिलीप संघवी की नेटवर्थ 2.10 लाख करोड़ रुपए बताई गई है। बीते साल भर में संघवी की दौलत में 65 फीसदी का इजाफा हुआ है।