5 नवंबर 2015

स्वर्ण मौद्रीकरण ,स्वर्ण बांड स्कीमें हुई लागू

--रि‍जर्ब बैंक ने सोने का सि‍क्‍का भी कि‍या नि‍र्गत

 आगरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्धवार को  नई दिल्ली में स्वर्ण मौद्रीकरण योजना और स्वर्ण बांड
(भारतीय रि‍जर्ब बैंक के द्वारा जारी की गयी स्‍वर्ण मुद्रा)
स्कीम की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा वह अशोक चक्र वाले भारत के पहले स्वर्ण सिक्के भी जारी करेंगे। इस वर्ष आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन योजनाओं का प्रस्ताव किया था। प्रधानमंत्री ने पिछले महीने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में भी इन योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की थी।
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना
मौजूदा स्वर्ण जमा योजना का स्थान लेगी। इस योजना में एक समय में कम से कम तीस ग्राम सोने के समतुल्य कच्चा सोना बैंक में रखना होगा। सार्वभौमिक स्वर्ण बॉन्ड के लिये आवेदन आज से स्वीकार किये जाएंगे। ये बॉन्ड इस महीने की 26 तारीख को जारी किये जाएंगे। ये बॉन्ड अधिसूचित बैंकों और नामित डाकघरों के माध्यमों से बेचे जाएंगे। इस बॉन्ड की मियाद आठ साल होगी। भारतीय स्वर्ण सिक्के भारत में ढाले गये अपनी तरह के पहले सिक्के होंगे। शुरूआत में यह सिक्का पांच और दस ग्राम में उपलब्ध होगा। एमएमटीसी के आउटलेट के ज़रिये ये मुद्राएं तथा ये बुलियन उपलब्ध कराए जाएंगे।