29 अक्टूबर 2024

भारतीय युवाओं में फिटनेस और स्पोर्टस के प्रति लगाव काफी बढ़ा है

 

भारत में क्रिकेट खेल एक धर्म के सामान है।   पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में, 1.4 अरब निवासियों के देश ने केवल छह पदक जीते, और एक भी स्वर्ण नहीं जीत सका । किन्तु भारत में खेलों के प्रति रूचि काफी बढ़ी  है। इसका अनुमान पिछले पंद्रह वर्षों में, फ्रांसीसी कंपनी डेकाथलॉन  ब्रांड पूरे भारत  में फैल गए हैं। 2009 में भारत पहुंची फ्रांसीसी कंपनी ने 129 स्टोर्स का नेटवर्क विकसित किया है और आज डेकाथलॉन  ने 5,700 लोगों को रोजगार दिया है ।

डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया के सीईओ शंकर चटर्जी का कहना  है कि  भारतीय युवाओं में फिटनेस और स्वास्थ  पर बढ़ते जोर के साथ, विकास की संभावनाएं बहुत अधिक हैं। मार्केट रिसर्च कंपनी यूरोमॉनिटर की रिपोर्ट अनुसार, भारत में स्पोर्ट्सवियर बाजार का  $8 बिलियन से $9 बिलियन के बीच है तथा  खेल के सामान बिक्री  2 बिलियन से 3 बिलियन डॉलर के बीच है।