उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है। जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'तपेश्वरनाथ धाम' कर दिया गया है। कासिमपुर हाल्ट का नाम अब 'जायस सिटी' होगा। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है। वहीं अमेठी नाम अब 'गुरु गोरखनाथ धाम' होगा । इस सम्बन्ध उत्तर रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आइए जानते हैं कौन से हैं वो रेलवे स्टेशन। गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद भारतीय रेलवे की ओर से यह आदेश जारी किया गया। इस आदेश अनुसार आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'तपेश्वरनाथ धाम' कर दिया गया है। कासिमपुर हाल्ट का नाम अब 'जायस सिटी' होगा। जायस रेलवे स्टेशन का नाम 'गुरु गोरखनाथ धाम' मिसरौली का नाम 'मां कालिकन धाम' रखा जाएगा। निहालगढ़ का नाम 'महाराजा बिजली पासी' रखा जाएगा। वारिसगंज का नाम 'अमर शहीद भाले सुल्तान' और अकबरगंज का नाम 'मां अहोरवा भवानी धाम' होगा.