25 मई 2023

शहरी और ग्रामीण दोनों परिवेश के जीवन का आनंद लेते हैं धर्मज गांव के लोग

 

यदि हम भारत के गाँव की बात करते हैं तो खेत,धूल धक्कड़ , बैलगाड़ी और झोपड़ियों का फोटो नज़र आता है। किन्तु इसके विपरीत गुजरात के आनंद  जिले का धर्मज गांव एक ऐसी जगह है, जहां आपको  पूरे  गाँव में शहर जैसी  समृद्धि दिखाई देगी । धर्मज गांव में  पक्की और साफ-सुथरी सड़कें हैं। सड़कों पर मर्सडीज या बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारें और मैकडोनाल्ड जैसे रेस्टोरेंट भी नजर आएगा । यहां के अधिकांश परिवारों में एक व्यक्ति गाँव में रहकर खेती करता है, जबकि दूसरा  विदेश जाकर पैसा कमाता है। कहा जाता है कि हर देश में आपको  धर्म का एक व्यक्ति जरूर मिल जाएगा।यहाँ गाँव के लोग शहरी और ग्रामीण दोनों परिवेश के जीवन का आनंद लेते हैं। एनआरआई का गांव कहे जाने वाले इस गाँव के लोग दुनिया भर में बसे हुए हैं।बताया जाता है  ग्रेट ब्रिटेन में 1400 परिवार, अमेरिका में 700, अफ्रीका में 148 और भारत के विभिन्न भागों में 600 से अधिक यहाँ के परिवार बसे हुए हैं। विदेश में लम्बे अरसे से बसे होने के बावजूद यहाँ एनआरआई के दिलों में अभी भी अपने धर्मज के लिए प्यार बरकरार है, यही कारण है कि वे नियमित रूप से घर वापस आते हैं।