11 मार्च 2023

इंदौर की स्वछता तकनीकि कनाडा भी शुरू करेगा अपने देश में

 

स्वच्छता के लिए  इंदौर  शहर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति पा  रहा है। भारत और कनाडा के स्टार्टअप वेस्ट मैनेजमेंट की नई तकनीकों पर एक साथ काम करेंगे । जिसमें इंदौर का  स्टार्टअप ‘स्वाहा’ भी शामिल है, जो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में विशेष रूप  से काम करता है। इस तकनीक को कनाडा सरकार भी अपने यहाँ शुरू करना चाहती है ।इसी प्रोग्राम के सम्बन्ध  में कनाडा के हाई कमीशन की ट्रेड कमिश्नर मीना भुल्लर कुछ  दिन पूर्व इंदौर भ्रमड़ पर आई थीं । स्वाहा को IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले दो युवाओं,ज्वलंत शाह और रोहित अग्रवाल ने 2016 में जन्म  दिया  था ।  इस स्टार्टअप का मकसद कचरे को खाद में बदलना था। उन्होंने ऐसी तकनीक इजाद की, जिसमें कचरे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के बजाय वहीं निपटान किया जा सके। स्टार्टअप ने एक विशेष मोबाइल वेस्ट प्रोसेसिंग वैन बनाई। कंपनी आईपीएल मैच में भी काम कर चुकी है और इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान निकलने वाले कचरे का निस्तारण भी कर चुकी है।