23 अगस्त 2022

'भाईचारा ' हमारी संस्‍कृति का अभिन्‍न भाग ,इसे बचाये रखने का करें संकल्‍प

अब खामोश बने रहने का वक्‍त नहीं:सुभाषनी अली
                                                                   (फोटो:असलम सलीमी)

-- सांप्रदायिकता का उपयोग नाकामी छुपाने में :सुभाषनी अली

आगरा: बाम पंथी नेता सुश्री सुभाषनी अली ने कहा है कि सौहाद्रता भाईचारा भारत की संस्‍कृति का अभिन्‍न भाग है, दुर्भाग्‍य की बात है कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिये इसी सदभावना को चोट पहुंचाने का कोयी अवसर नहीं छोड रहीं। आल इंडिया डैमोक्रेटिक वोमेन एसोसियेशन की अध्‍यक्ष के रूप में वह नागरी प्रचारिणी सभा आगरा के मानस भवन में आयोजित भाईचारा सम्‍मेलन को संबोधित कर रही थीं।सुश्री अली ने कहा कि सरकार ने मीडिया की निष्‍पक्षता को पूरी तरह प्रभावित कर रखा है, असमति की बात जहां जनता के सामने आ नहीं पाती,वहीं सांप्रदायिकता को बढवा देने वाली छोटी से छोटी घटनाये बढचढ कर प्रसारित की जाती हैं। 

 उन्‍होंने कहा कि बने हुए माहौल बढ़ ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी,भुखमरी की चुनौतियों पर  धार्मिक कट्टरता हावी कर दी गयी है।  

 उन्‍होंने कहा कि  केन्‍द्र  व राज्य सरकारें  जिन निजीकरण, उदारीकरण की नीतियों पर चल रही है उससे देश में मंहगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। उन्‍होंने   केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे की टिकट खिड़कियों को बन्‍द देने के फैसले को बेराजगारी बढाने वाला बताया। उन्‍होंने केंद्र सरकार ने आ टा, दाल चावल, दूध व उस से बनने बाले उत्पादों पर जी एस टी लगाने के कदम को ज्‍यादती करार दिया ,इससे इनकी कीमत में बढोत्‍तरी हो गयी है।

शिक्षाविद् डा ज्‍योत्‍सना रघुवंशी ने गुजरात की भाजपा सरकार के द्वारा सजापाये बलात्‍कारियों को जेल से छोड देने को दुर्भाग्‍यपूर्ण  बताया ,उन्‍होंने कहा कि इससे देश भर में गलत संदेश गया है।  डा नसरीन बेगम ने कहा कि पूरी ताकत से सौहाद्रता और सदभावना को मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा 

प्रख्‍यात रंगकर्मी एवं पत्रकार अनल शुक्‍ला ने कहा कि आज की जरूरत है सक्रिय रहने की ,उन्‍होंने कुछ पुरानी घटनाओं को याद करते हुए कहा कि सदभावना के प्रयास बनाये रखने के लिये जो भी कर सकता था किया और आगे भी जो संभव होगा करता रहूंगा। 

शहीदस्‍मारक समिति के अध्‍यक्ष डा आर सी शर्मा
एवं अनय प्रबुद्धजन।फोटो:असलम सलीमी

सम्मेलन के आरंभ में भाई चारे को मजबूत करने हेतु एक प्रस्ताव भाई चारा मंच के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक काम.धर्मपाल सिंह ने रखा. इस प्रस्ताव पर बहस में  चंद्र पाल सिंह बुलंद श हर, रमेश पंडित, प्रमुख रंग कर्मी अनिल शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, डॉ आर अरशद , डॉ राजाराम, सिविल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनिल शर्मा आदि ने भी सम्‍मेलन में विचार व्‍यक्‍त किये, प्रख्‍यात कवि श्री रमेश पंडित ने अपनी चर्चित कविता  'नहीं चाहिये ,नहीं चाहिये एसी सरकार ...' का सस्‍वर पाठ किया।   सम्मे ल न की अध्यक्षता का.राजवीर सिंह राठौर ने की।

उपस्‍थितों में  किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह, प्रो. आर. सी शर्मा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्स वादी) आगरा के जिला मंत्री श्री लाल तोमर जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष राजेंद्री, जिला मंत्री किरण सिंहआदि भी शामिल थे। सभागार महिला पुरुषों से खचा खच भरा था.सम्मेलन की कार्य वा ही का संचालन राम नाथ शर्मा ने किया ।