16 अगस्त 2022

कुकरैल वन क्षेत्र में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी सिंगापुर की तर्ज पर

 

लखनऊ - भारत की पहली नाइट सफारी उत्तर प्रदेश के  कुकरैल वन क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। इस रात्रि सफारी को  सिंगापुर की  नाइट सफारी के तर्ज़ पर  स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह ने कहा कि 2027.46 हेक्टेयर में फैले कुकरैल वन क्षेत्र में 350 एकड़ में यह नाइट सफारी विकसित की जाएगी तथा 150 एकड़ में छेत्र में  जूलॉजिकल पार्क  स्थापित किया जाएगा। भारत की इस अनोखी रात की सफारी में स्थानीय गाइडों के साथ ट्रेन और जीप की सवारी भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कैनोपी वॉक, कैंपिंग , माउंटेन बाइक ट्रैक, वॉल क्लाइंबिंग, ट्री टॉप रेस्टोरेंट, नेचर ट्रेल और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं को भी विकसित किया जायेगा । पर्यटन मंत्री ने  बताया कि इस जूलॉजिकल पार्क और नाइट सफारी की स्थापना में मौजूदा वनस्पतियों और जीवों को प्रभावित किए बिना केवल खुले क्षेत्रों का उपयोग किया जाएगा जो वर्तमान में उपयोग में नहीं हैं।