14 जुलाई 2022

सिविल एयरपोर्ट आगरा पर ‘ कृषि उडान ‘ योजना के क्रियान्‍वयन को बल

 कृषि उत्‍पाद निर्यातकों को हर संभव सुविधा के लिये होगी कोशिश                  आगरा: पं दीन दयाल उपाध्‍याय एयरपोर्ट भले ही नागरिक सेवाओं में अपने योगदान दायित्‍व  लिये एयरुोर्स स्‍टेशन आगरा की सीमा से बाहर न लाया जा सका हो किन्‍तु आने वाले वक्‍त में यह कृषि उत्‍पाद निर्यातकों के लिये अपनी सेवाये देना शुरू करने जा रहा है। आगरा हवाई अड्डे पर कार्गो सेवा शुरू हो चुकी ,अब यहां से   "कृषि उड़ान " सेवा को भी गति देने का प्रयास होगा। यह निर्णय सचिव सिविल एवियेशन,एवियेशन, सचिव कृषि एवं किसान कल्‍याण , तथा कई अन्‍य संबधित गाविभागों के प्रतिनिधियों की 28जून को आयोजित बैठक में लिया गया। देश के कुल 14 एयरपोर्ट इस योजना के तहत लिये गये जिनमें आगरा भी है। 

आगरा जनपद और उसके आसपास क्षेत्र में कषि एवं बागवानी उत्‍पादों की मंडियों के सकल कारोबार को दृष्‍टिगत आगरा के एयरपोर्ट को कृषि उत्‍पादों के हवाई जहाज निर्यात संभावनाओं के उपयुक्‍त माना गया। एयरपोर्ट  डयरैक्‍टर ए ए अंसारी ने सिविल सोसायटी आगरा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा की गयी जानकारी में आगरा के एयरपोर्ट के ‘कृषि उडान ‘ योजना के दायरे मैं आने की पुष्‍टि की। उन्‍हों ने कहा कि फूल, सब्जी, मशरूम उत्पादकों को योजना के तहत निर्यात किया जा सकेगा। कृषि उत्‍पाद एयरकार्गो से भेजने वालों को कई किस्‍म की रियाते  हैं। किसानों और निर्यातको के लिये यह योजना अत्‍यंत लाभ की है। 

‘ कृषि उडान ‘  को लेकर दिक्‍कते दूर होंगी 

एयरपोर्ट डारैक्‍टर श्री अंसारी ने कहा कि योजना के आगरा में क्रियान्‍वित करने को लेकर काफी कुछ सोचा जा चुका है लेकिन इसके बावजूद शरुआत में कुछ दिक्‍कते आ सकती है। लेकिन   एएआई  कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड , ‘कृषि उड़ान’  कार्गो संचालन में आने वाली सारी बाधाओं को दूर करने के लिए संकल्‍पित है।  वैसे इंडिगो एयरलाइन्स ने अर्जुन नगर में कार्गो कलेक्शन सेंटर बनाया हुआ है और संचालित भी है।

कैटिल कार्गो के लिये भी मौजूद हैं संभावना    

सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के जर्नरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि ‘कृषि डडान’ योजना में आगरा का नाम शामिल किया जाना एक महत्‍वपूर्ण कदम है। सोसायटी की पुरानी मांग है के कृषि उत्पादों के साथ साथ "पशु कार्गो " का भी यहां से संचालन हो।  आगरा के आसपास का किसान कृषि के साथ साथ पशुपालन भी करता है. देश विदेश में बकरी और भेड़ की खपत है. आशा है  कृषि उड़ान द्वारा कृषि कार्गो की सहूलियत से आगरा के आसपास के किसानो का आर्थिक विकास होगा और "पशु कार्गो" का भी रास्ता खुलेगा। 

नगर निगम से लगवायेगे मार्ग दर्शक

एयरपोर्ट  पहुंचने वालों को मार्ग दर्शक  पट्टिकाओं के न होने से अक्‍सर बेहद परेशानी का सामना करना पडता है। दरअसल सिविल एयरपोर्ट वायुसेना परिसर में स्‍थित है। परिसर में वायुसेना के अधिकारी और कर्मी तो टाटा गेट, अजितनगर गेट और अर्जुन नगर गेट में से किसी भी एक से प्रवेश कर सकते हैं किन्‍तु सिविल एयरपोर्ट जाने वालों के लिये केवल ‘अर्जुन नगर गेट’ से ही प्रवेश की व्‍यवस्‍था है। 

फ्लइट के लिये अर्जुन नगर गेट से टर्मिनल बिल्‍उिंग तक ‘जे एन यू आर एम’ योजना के तहत नगर विकास विभाग की बसों से यात्रियों के आने जाने की व्‍यवस्‍था है। लेकिन जो यात्रि ये उनके मेजवान अपने या टैक्‍सी के वाहनो से आते जाते हैं ,उनमें से अनेक ‘साइनेजा’ न होने के कारण भटक जाते हैं। इन्‍हे  एक गेट से दुसरे गेट तक घूमना पड़ता है फलस्‍वरूप  इस कारण यात्रियों और उनके परिजनों  को बिना वजह परेशान होना पड़ता है और   फ्लाइट छूटने तक का  अंदेशा रहता है।  सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के अद्याक्ष श्री शिरोमणि सिंह (जो की आगरा नगर निगम में पार्षद भी हैं) ने  इस समस्या पर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री अंसारी से  चर्चा की. श्री शिरोमणि सिंह ने निगम के संबंधित अधिकारी से बात कर के जल्दी दिशा निर्देश पट्टिकाओं को लगवाने का मार्ग प्रशस्‍त किया ।  

सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधि मंडल में श्री शिरोमणि सिंह, श्री राजीव सक्सेना और अनिल शर्मा शामिल थे.।