4 जुलाई 2022

पेयजल की किल्‍लत को दृष्‍टिगत अषाढ मे भी प्‍याऊ शुरू की

-- श्रीनाथ जल सेवा की सभी प्‍यऊओं पर बांटा गया चना और मौठ 

जलसेवा की प्‍यऊ के शुभारंभ के अवसर पर श्री अशोक अग्रवाल
का बांके लाल महेश्‍वरी ने किया स्‍वागत।फोटो:असलम सलीमी

आगराः ग्रीष्‍म की तपन तो मानसून का दौर शुरू होने के बाद खत्‍म हो गयी लेकिन आगरा में अषाण के महीने में रहने वाली उमस और प्‍यास की स्‍थिति बरकरार है। इसी कमी को दूर करने के लिये नगर की स्‍वयं सेवी संस्‍था श्रीनाथ जलसेवा की ओर से बजीरपुरा रोड पर 'अषाण की प्‍याऊ' शुरू की गयी है।

श्रीनाथ जलसेवा के संचालक बांकेलाल महेश्‍वरी का कहना है कि ग्रीष्‍म काल(चैत और बैशाख ) में आगरा महानगर की सडकों पर प्‍यऊओं को संचालिकत करने का चलन अब जोर पकड चुका है,  इन निशुल्‍क प्‍याऊओं के अलाव पानी को बेचने वाले भी हरजगह आसानी से मिल जाते हैं।लेकिन उमस शुरू होते ही

आधिकांश प्‍याऊऐं असंचालित हो जाती है।

पूर्व पार्षद अशोक राठी ,साथ में है,राजीव सक्‍सेना
एवंबांके लाल महेश्‍वरी।फोटो:असलम सलीमी
ऐसे में 'श्रीनाथ जी ' जैसी

निशुल्‍क जलसेवा की प्‍याऊओं की जरूरत और बढ जाती है। 

 उन्‍होंने कहा कि शुरू की गयी प्‍याऊ मुख्‍यत: बजीरपुरा मार्ग के स्‍कूली बच्‍चों और उन्‍हे छोडने और लेने आने वाले अभिभावकों की पेयजल जरूरत को दृष्‍टिगत ही है। संजय प्‍लेस के बजीरपुरा राडक साइड के दूकानदारों व अन्‍य प्रतिष्‍ठान संचालाकों को इसकार्य में स्‍वभाविक  सहयोग है।

प्‍याऊ का उद्घाटन श्री अशोक अग्रवाल के द्वारा किया गया, जबकि इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक राठी सहित सर्वश्री एस के मेहरा, मनीष बंसल, मोहित अग्रवाल बसंत गुप्ता एडवोकेट ,दिवाकर ,राजीव सक्‍सेना,  नन्द किशोर माहेश्वरी, अशोक भूतड़ा ( इंदौर) आदि उपस्थित रहे ।

इस नयी प्‍याऊ सहित श्रीनाजल सेवा की नगर में संचालित अन्‍य  प्‍याऊओं पर भी  चने और अंकुरित मौठ का वितरण किया गया।कार्यक्रम में शामिल विशिष्‍ठ जनों को श्री महेश्‍वरी के द्वारा परंपरागत रूप से स्‍वागत  भी किया गया। 

श्री महेश्‍वरी में ,अपने जलसेवा मिशन को लेकर उत्‍साह तो चार दशक जैसा ही बरकरार है, लेकिन अब वह सीनियर सिटीजन हो चुके हैं, चलने में पैर समस्‍या देते है। पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद जरूर रहे किन्‍तु अपने रिक्‍शे पर बैठे रहकर ही। एक औपचारिक चर्चा में उन्‍होंने कहा कि अपने अनुभव के आधार पर वह कह सकते हैं कि परमार्थ की भावना लोगों में बलबती हुई है,लेकिन उसका सदोपयोग व्‍यवस्‍थित सेवा प्रकल्‍पों से ही संभव है।

एक जानकारी में श्री महेश्‍वरी ने कहा कि श्री नाथ जलसेवा की प्‍यऊओं को मीठा पानी उपलब्‍ध करवाने के लिये इस समय सबसे बडी जरूरत बूस्‍टर पंप लगे एक टैंकर की है,जिससे कि मीठा पानी प्‍यऊओं तक पहुंचवते रहना सहज हो सके।उन्‍हों ने कई मर्तवा इस जरूरत को सामर्थ्‍यवानों के समक्ष औपचारिक चर्चाओं के दौरान 'वांचा ' भी लेकिन शायद सही प्रकार से समझा नहीं सके।उन्‍हों ने उम्‍मीद जतायी कि आने वाले वक्‍त में 'श्रीनाथ जल सेवा' परिवार और बडा व सेवा सक्षम होगा।

(श्रीनाथ जी जलसेवा के संबध में श्री महेश्‍वरी से मोबाइल नंबर-09837088599 पर संपर्क किया जा सकता है।)