1 जुलाई 2022

सिपाही जिसने 1 लाख पेड़ पौधे लगाकर हराभरा किया अपने जिले को

 


सोनीपत के एक पुलिस कर्मी  देवेंद्र सूरा को हरियाली इस इतना प्रेम है की वह अपने जिले में करीब 1 लाख पेड़ लगा चुके हैं। इसकी प्रेरणा उन्हें चंडीगढ़ में उनकी तैनाती के दौरान मिली। देवेंद्र  चंडीगढ़  की सुंदरता से भहुत आकर्षित हुए थे विशेषकर वहाँ की सड़कों की हरियाली से । चंडीगढ़ की सुंदर और सुव्यवस्थित हरियाली से मुग्ध  होकर उन्होंने अपने गाँव में भी वहाँ की तरह पेड़ पौधे लगाने की ठान  ली। उन्होंने 2012 में अपने मिशन  की शुरुआत की थी , जो अब  सोनीपत जिले के करीब 152  ग्राम पंचायतों में फैल चुका है ।  देवेंद्र सूरा का यह व्यक्तिगत प्रोजेक्ट  करीब  2,000 से अधिक स्वयंसेवकों के नेटवर्क के साथ एक जन आंदोलन में बदल गया है। ये वॉलेंटियर्स अपने  राज्य में बदलाव लाने के लिए पूरी तरह भावुक हैं।