9 मई 2022

शासन में आईटी सिटी, सोलर सिटी, गारमेंट हैव, फूड प्रोसेसिंग योजनाओं के मुद्दे उठाये

 --  मुख्‍य सचिव के समक्ष औद्योगिक भूखंडों को लीज फ्री करने को भी रखी मांग

दुर्गा शंकर मिश्र
मुख्‍य सचिव उ प्र 

आगरा नेशनल चैंबर ने आगराप्रदेश के मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि आगरा के  आर्थिक एवं औद्योगिक विकास से संबधित योजनाओं का क्रियान्‍वयन तेजी के साथ हो इसके लिये शासन पूरी तरह से गंभीर है। वह लखनऊ में लोक भवन स्‍थित नेशनल चैंबर आफ इंडस्‍ट्रीज ऐंड कामर्स यू पी आगरा के प्रतिनिधि मंडल से अपने लखनऊ स्‍थित कार्यालय में वार्ता कर रहे थे।श्री मिश्र चम्‍बर के अध्‍यक्ष शलभ शर्मा के द्वारा दिया गया ज्ञापन ग्रहण कर उसमें उल्‍लेखित कार्य और मांगों पर  शीघ्रता के साथ कार्यवाही करवाने को अश्‍वासन दिया। उन्‍होंने चैंबर प्रतिनिधियों से कहा कि जो मांग जिस विभाग
से संबधित है, उसे उसके पास भिजवा रहे हैं,उम्‍मीद की जानी चाहिये कि शीघ्रता के सथ कार्रवाही शुरू हो जायेगी।   चैंबर के द्वारा दिये गये ज्ञापन प्रतिवेदन में थीम पार्क परियोजना के अंतर्गत आईटी सिटी, सोलर सिटी, गारमेंट हैवफूड प्रोसेसिंग एवं हस्तशिल्प उद्योग लगाने की मांग की गई है  ताकि आगरा का समग्र विकास हो।  इसके अलावा आगरा में आईटी पार्क के शीघ्र संचालित किये जाने मुददा भी उठाया गया।                     
श्री शलभ शर्मा
चैंबर अध्‍यक्ष
चैम्‍बर अध्‍यक्ष ने फार्मास्यूटिकल इकाइयों को बढ़ावा देने, आगरा में यमुना नदी में डिसिल्टिंग एवं रवर चेक डैम बनाने, नए सिविल टर्मिनल की भूमि को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने, औद्योगिक भूखंडों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किए जाने, औद्योगिक एवं व्यवसाय की भावनाओं पर संपत्ति कर को तर्कसंगत बनाने, संपत्ति कर पर ब्याज माफी के लाभ को औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा अन्यत्र स्थित उद्योगों को भी देने, एक जनपद एक उत्पाद की योजनाओं को हितकारी बनाने और जोधपुर झाल में सुधारो की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई।                             मुख्‍य सचिव ने कहा कि  आगरा आगमन पर वे नेशनल चेंबर के सदस्यों के साथ एक बैठक करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष  शलभ शर्मा के अलावा  उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य  दिनेश कुमार जैन सम्मिलित थे।