15 अप्रैल 2022

‘‘द आगरा ताज कार रैली’’ में ,इस बार दुबई से भी सहभागिता

 -मेजवान ' मोटर स्‍पोर्टस क्‍लब' कई नये आकर्षण जोडने को अनवरत प्रयासरत

मोटर स्‍पोर्टसक्‍लब के अध्‍यक्ष राजीव गुप्‍ता,एडीएम सिटी अंजनी कुमार
राम मोहन कपूर आदि।
आगरा: ‘‘द आगरा ताज कार रैली’’ कोरोना संक्रमण के कारण स्‍थगित होने के बाबजूद दो साल के अंतराल के बाद भले ही हो रही हो किन्‍तु उसके प्रति जो जोश खरोश है, वह इस बात का प्रमाण है कि आगरा अब जनस्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बनी रही आशंकाओं से पूरी तरह से उन्‍मुक्‍त हो ,पर्यटन और मनोरंजन व सहासिक गतविधियों के लिये तेयार है। जिला प्रशासन, उ0प्र0 पर्यटन एवं मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘द आगरा ताज कार रैली’’ का आयोजन अपने
आप में इसी संदेश को व्‍यापक करेगा। 

मोटर स्‍पोर्टस क्‍लब के द्वारा 15मई को होटल क्‍लार्कशीराज में प्रशासन एवं उ प्र पर्यटन के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि 29 अप्रैल से 01 मई, 2022 के बीच ‘‘द आगरा ताज कार रैली’’ अायोजित होगी । क्लब के पैटर्न श्री  हरविजय सिंह वाहया ने बताया कि इस बार स्थानीय और राष्ट्रीय स्टार के प्रतिभागियों का काफी रूझान देखने को मिला है। कोयम्बटूर के जाने माने रेली नेवीगेटर मुस्तफा भी इस रेली में प्रतिभागी बन रहे हैं। सुखद है कि  दुबई से भी मोटर एडवेंचरिस्‍ट प्रतिभागी बनने के लिए आ रहे हैं।  अभी तक 20 रजिस्ट्रेशन सुपर सेवर (Super Saver)  वाले आ चुके हैं।

ए0डी0एम0 सिटी अंजनी कुमार ने यह बताया कि इस बार रेली में प्रतिभागी जो कि एक विख्यात यूटयूब ब्लॉगर है कर्मजीत सिंह रैली में भाग लेने के लिये आ रहे हैं। वह सोशल मीडिया गत और एडवेंचरिस्‍ट में काफी लोक प्रिय हैं, उनका का टर्बो एक्‍सट्रीम ( Turbo Xtreme) चैनल काफी लोकप्रिय है,उनके  यूटयूब पर 15 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वह इस रेली में प्रतिभागी बनने के लिए खासा उत्साहित है।  

मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है और उसके पास गाड़ी अपना इंतजाम  नहीं है तो उसे मोटर स्पोर्टर्स क्लब के द्वारा किराये पर गाड़ी दिलवाये जाने की व्यवस्था भी की गयी है।

इस बार प्रोफेशनल केटेगरी में टोटल प्राइज मनी रू0 2,00,000/- है जो कि विभिन्न केटेगरीज में बांटा गया हैै। इण्डियन ऑयल कारपोरेशन इस रेली के शुरूआत से जुड़ा हुआ है और वह इस रेली को भी स्पोन्सर कर रहा है।

मोटर स्‍पोर्टस क्‍लब के अध्‍यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जाने माने रेलीकर्ता मूसा शरीफ आयेंगे। वह खेल रत्न नोमिनी-2021 रह चुके हैं। वह 30 वर्षों से मोटर स्पोर्टस में हिस्सा ले रहे हैं और 7 बार के नेशनल चैंम्पियनशिप विनर हैं एवं वह देश विदेश में भी कई रेली जीत चुके हैं।    

  हेमन्त जैन ने बताया कि कार रेली के  गेस्ट ऑफ ऑनर में गरिमा अवतार को बुलाया जा रहा है यह  एक्स्ट्रीम रेली ड्राइवर व इंस्टाग्राम इन्फ्लूएन्सर हैं एवं उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख फोलोअर्स हैं। इनको  ई टी ब्रांड ईक्‍विटी बैस्‍ट आटो इनफ्युऐसर-2022 (ET Brand Equity Best Auto Influencer-2022 )का अवार्ड भी मिल चुका है और वह  टैड एक्‍स स्‍पीकर (TedX Speaker)  भी हैं।       

यूपी टूरिज्म के डिप्टी डारेक्टर आर0के0 रावत ने बताया कि रैली को आयोजित करने के उद्देश्यों में  पर्यटन को बढ़ावा देना भी है, रेली को लेकर सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म्स पर जिस प्रकार की चर्चा चल रही है,उससे आगरा को एक पर्यटन डेस्टिनेशन बनाने में मदद करती है।

करन अग्रवाल ने बताया कि राउन्ड टेबल इस कार रैली की एन0जी0ओ0 पार्टनर है और वह शिक्षा के माध्‍यम से स्‍वत्रंता ( Freedom through Education) को इस रैली के माध्यम से प्रमोट करेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से राउन्ड टेबल के मेम्बर्स इस रेली में प्रतिभागी बनने के लिए आ रहे हैं।

इण्डियन ऑयल की गीतिका वर्मा, जी0एम0 मार्केटिंग ने यह बताया कि वह इस रेली से जुड़के गर्वान्वित महसूस करते हैं यह एक टी0एस0डी0 रेली है जिसमें कि लोगों को सही तरीके से गाड़ी चलानी होती है और यह रेली आगरा के अन्दर टूरिज्म आदि को भी काफी प्रमोट करती है।

प्रशान्त जैन ने बताया कि इस बार इलैक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग इस रेली में किया जायेगा। रैली के लिये रजिस्ट्रेशन  www.mscagra.com  पर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की  Enquiry करने के लिये अमित से 9897229999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

वार्ता में, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, अतुल्य कक्कड़, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, गौरव सुखवानी, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल आदि की भी सहभागिता रही।