19 मार्च 2022

पत्रकार गौरव अग्रवाल के उत्‍पीडन की घटना आगरा के पत्रकार हुए एक जुट

 -- डी एम से मिले गैर जरूरी धारायें हटाये जाने को लेकर की चर्चा 

जिलाधिकारी पी एन सिंह से  मिले आगरा के पत्रकार, जताया
पत्रकार गौरव अगवाल के उत्‍पीडन पर आक्रोष। 

आगरा:पंजाब केसरी समाचार पत्र की जलंधर अवस्‍थापना की आगरा इकाई के पत्रकार श्री गौरव अग्रवाल के साथ विधान सभा चुनाव 2022 के अधिसूचित मतगणना स्‍थल 'मंडी समिति आगरा' में मतगणना के दौरान उत्‍पन्‍न हुई अप्रिय स्‍थितियों के तहत थाना एत्‍मादौला के द्वारा पंजीकृत वाद के तहत पुलिस के द्वारा की गयी गिरफ्तारी और बाद में थाने में की गयी निर्मम मारपीट के प्रति पत्रकारों के द्वारा आक्रोष जताया गया । जनपद के पत्रकारों के दस सदस्‍यीय ग्रुप ने जिला अधिकारी पी एन सिंह से मुलाकात कर  पत्रकार के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगायी गयी धाराओं में से कई को गैर जरूरी और दर्जवाद के सुसंगत न होने पर हटाये जाने का आग्रह किया । 

पत्रकारों की ओर से ग्रुप के नेतृत्‍व कर्त्‍ता , अपने समय के प्रख्‍यात क्राइम रिपोर्टर रहे श्री विनोद भारद्वाज ने कहा कि दर्ज रिपोर्ट की रुटीन विवेचना और मुकदमें को लडने का काम तो चलेगा ही किन्‍तु गलत तरीके से लगायी धाराओं को हटाये जाने के लिये प्रशासन को तत्‍काल कार्रवाही

करनी ही चाहिये और संबधित इंस्‍पैक्‍टर जबाब तलब किया जाना चाहिये। उन्‍होंने कहा कि इस घटना के फलस्‍वरूप एक बहुत ही नाकारात्‍मक संदेश  गया है,देश भर से मीडिया कर्मियों के संगठनों के पदाधिकारी और प्रमुख राजनेता घटना को संज्ञान में लेकर अपने द्विटर हैंडिलों से लगतार द्विट कर रहे हैं। 

जिला अधिकारी से मिलने वालों में सर्वश्री विनोइ भारद्वाज, संजय तिवारी,राजीव सक्‍सेना, अशोक अग्‍निहोत्री,के पी सिह, विवेक जैन,शोभित चतुर्वेदी, संजय सिंह व मोहन लाल जैन वरिष्‍ठ पत्रकार शामिल थे। 

पत्रकार गौरव अग्रवाल केे उत्‍पीडन के विरुद्ध शहीद स्‍मारक  संजय प्‍लेस में
पत्रकारों ने किया एक दिवसीय सत्‍याग्रह। 

प्रतिनिधि मंडल के सदस्‍यों ने जिला अधिकारी से मुलाकात के बाद शहीद स्‍मारक संजय प्‍लेस पर धरना दिये जाने के लिये एकत्रित पत्रकारों के समक्ष प्रशासन से मुलाकात के संबध  विस्‍तार से जानकारी दी , उम्‍मीद जतायी कि जो संकेत मिले हैं उनके अनुसार आने वाला समय श्री गौरव अग्रवाल के लिये राहतकारी होगा। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्‍ट के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष विवेक जैन तथा ताज प्रेस क्‍लब के सैकेट्री के पी सिह ने कहा कि गौरव अग्रवाल के साथ जो ज्‍यादतियां हुई हैं ,उनके प्रति पत्रकार गंभीर हैं।

सत्‍याग्रह

शहर के पत्रकारों के द्वारा शहीद स्‍मारक पर संय धरना एवं उपवास किया गया। जिसमें जिलाधिकारी से वरिष्‍ठ पत्रकारों की मुलाकात,अदालत में मुकदमे की पैरोकारी और घटना की पृष्‍ठ भूमि में रही राजनैतिक नेताओं की भूमिका पर भी चर्चा हुई। सर्वश्री अधर कुमार शर्मा,मेघ सिह यादव ,श्रीमती सरोज यादव एडवोकेट,सुनील साकित, सज्‍जन सागर  आदि सहित दो दर्जन पत्रकारों  ने मौजूदा स्‍थितियों पर मंथन किया।