28 जनवरी 2022

पत्रकार के रूप में तीस साल की भगदौड के बाद सेवानिवृत्‍त हुए लाखन सिह बघेल

 --स्‍मृति उपहारों से भावुक बघेल बोले, अब खेल पत्रिकारिता पर किताब लिखेंगे

आगरा: देनिक जागरण के वरिष्‍ठ पत्रकार श्री लाखन सिह बघेल तीस साल के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्‍त हो गये। उन्‍होंने के.एम . इंस्‍टीट्यूट से पत्रिकारिता में पी जी डिप्‍लोमा लेकर पत्रिकारिता शुरू की थी। आरंभ में वह खेल पत्रकार थे, बाद में राजनैतिक और प्रशासनिक वीटें भी वर्षों तक देखीं। 

जनवरी में ही दैनिक जागरण के सिकंदरा इंडस्‍ट्रियल स्‍टेट स्‍थित कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित अपने विदायी कार्यक्रम के दौरान भवुक हुए श्री बघेल ने कहा कि पत्रकारिता से उनका रिश्‍ता हमेशा जुडा रहेगा, इसका स्‍वरूप क्‍या होगा,यह समय ही तय करेगा। खेल पत्रकारिता उन्‍हें सबसे ज्‍यादा भाई और आने वाले समय में वह खेल पर किताबें लिखने का प्रयास करेंगे।

विशुद्ध ग्रामीण पृष्‍ठभूमि से आये श्री बघेल समय के साथ शिष्‍ठ शहरी जरूर हो गये किन्‍तु वेवाकी और ठेठ अंदाज हमेशा बना रहा। अपने सेवाकाल के दौरान उन्‍हेंने एक ट्रांसलेटर के रूप में भी जहां अच्‍छा खास अनूभव किया और जब भी दायित्‍व सौंपा गया 

डैस्‍क इंचार्जगी भी जमकर की।  

दैनिक जागरण के आगरा एडीशन के संपादक श्री उमेश शुक्‍ला ने उनके उज्‍वल भविष्‍य की कामना की।तमाम उपस्‍थित सहकर्मियों में से वरिष्‍ठ श्री आशीष भटनागर, राजेश मिश्रा तथा श्री उमेश शर्मा ने श्री बघेल के साथ सहकर्मी के रूप में जुडी तमाम यादों को ताजा किया। 

महाप्रबंधन श्री अखिल भटनागर ने सेवाकाल कामयाबी के साथ पूरा करने की बधायी देते हुए उनके एवं परिवार के सुखद जीवन की कामना व्‍यक्‍त की। प्रबंधन एवं सहकर्मियों की ओर से उन्‍हे स्‍मृति उपहार भी प्रदान किये गये। 

स्‍टेडियम में हाकी संघ ने किया सम्‍मानित

श्री बघेल का सेवाकाल कामयाबी के साथ पूरा होने पर एक आयोजन आगरा हाकी संघ की ओर से एकलव्‍य स्‍टेडियम में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाकी के अलावा अन्‍य खेलों के खिलाडी भी मौजूद थे

      आगरा हॉकी संघ के अध्‍यक्ष राजीव सोही ने श्री बघेल की खेल पत्रकार के रूप में रही सेवाओं को याद किया तथा कहा कि उन्‍हों ने खिलाडियों को हमेशा प्रोत्‍साहित किया, आयोजकों और टीमों के चयनकर्त्‍ताओं को जब भी निष्‍पक्षता से भटकते देखा कलम के माध्‍यम से अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया। रीजनल डिप्‍टी स्‍पोर्टस आफीसर श्री राम मिलन ने स्‍पोर्ट जर्नलिस्‍ट के रूप में रही उनकी सेवाओं की प्रशंसा कर आगे और भी अधिक सक्रिय रहने की उम्‍मीद जगायी।