9 दिसंबर 2021

वाहन स्वामी चाहेगा तो ई चालान को मंगाया जायेगा कोर्ट से बापस

 -- वाहन सम्बन्धी समस्याओं के लिए चेंबर ने सौंपा 19 सूत्रीय प्रतिवेदन

चैंबर भवन में सडक सुरक्षा सप्‍ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित
 की गयी संगोष्‍ठी

आगरा, शासन के द्वारा प्रदेशभर में मनाये जाने वाले सडक सुरक्षा सप्‍ताह को आगरा में भी प्रभावी ढंग से मानाया जाये और सडक परिवहन से संबधित जटिलताओं को यथासंभव सीमित किया जाये. अभियान के संबध में चैंबर भवन में  नेशनल चेम्‍बर आफ इंडस्‍ट्रीज एंड कामर्स यू पी आगरा के तत्‍वावधान में आयोजित संगोष्‍ठी में  आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह द्वारा जानकारी दी गयी 

जागरूक बने सडक दुर्घटना से बचें

श्री सिंह ने कहा  कि  लोगों सड़क दुर्घटनों से बचाव के लिए जागरूक किया जाना सामायिक आवश्‍यकता है । एक ओर जहां  अन्य देशों की तुलना में भारत में सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं जबकि वाहनों की संख्‍या अपेक्षाकृत कहीं कम है.  और करीब डेढ़ लाख लोग प्रतिवर्ष

दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जबकि भारत में अन्य देशों की तुलना में गाड़ियां बहुत कम ( लगभग   3% ही है।)  हैं।  उन्‍होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मुख्या रूप से रोड सही नहीं होना,  मशीन की खराबी है या फिर वाहन चालक को  मशीनरी की सही जानकारी नहीं होना  है।   दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन तीनों आयामों का तालमेल होना आवश्यक होता है।  

श्री सिह ने कहा वाहन चालक से अच्छे व्यवहार की अपेक्षा रहती है।  उसमें धैर्य की क्षमता अधिक होनी चाहिए जो जल्दवाजी न करे।  ओवरटेकिंग में दुर्घटना के अवसर बढ़ जाते हैं।  उन्‍होंने कहा कि  70 प्रतिशत सड़क दुर्घटना में मृत्यु दो पहिया वाहनों से हो रही हैं। दुपहिया वाहन चालक को अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करना चाहिए। अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करने पर दुर्घटना में मृत्यु के अवसर नगण्य के बराबर हो जाते हैं। इसी प्रकार चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर  सुरक्षा बढ़ जाती है।  संगोष्ठी में परिवहन विभाग के उप परिवहन आयुक्त जय शंकर तिवारी, एआरटीओ प्रवर्तन ललित कुमार एवं पीटीओ राजेश मोहन भी विभाग की ओर से  सहभागी थे । 

 नियमो का पालन होता जा रहा है आदत में शामिल

चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि  आगरा एक महानगर है,  यहां की सडकों पर प्रदेश के अन्‍य महानगरों की तुलना में कही अधिक यातायात दबाव रहता है.फलस्‍वरूप कई दफा यातायात के नियमों का पालन करना तक अपने आप में चुनौतीपूर्ण हो जाता है.इसके बावजूद यातायात नियमों के पालन की स्‍थिति में लगातार सुधार हो रहा है.श्रीअग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम शहर में जगह-जगह किए जा रहे हैं यह नागरिकों के लिए एक सामाजिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता आएगी और नागरिकों का ज्ञान वर्धन होगा जिससे सड़क दुर्घटनाएं काम होंगी।

यातायात एवं सिटी ट्रांसपोर्ट प्रकोष्‍ठ के चेयरमैन के अनुसार चैम्बर की मांग को स्वीकार करते हुए उप परिवहन आयुक्त जयशंकर तिवारी ने वरिष्ठ नागरिकों या अन्य व्यक्तियों के लिए परिवहन कार्यालय पर अलग काउंटर की व्यवस्था करने का वादा किया जो एक राहतकारी कार्य है.

उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष सुनील सिंघल ने वाहन स्वामियों द्वारा जो पंजीकरण या लाइसेंस के नवीनीकरण या लाइसेंस के जारी करने के संबंध में आ रही समस्याओं से परिवहन अधिकारियों को अवगत कराया  परिवहन अधिकारियों द्वारा इन्‍हें गम्भीरतापूर्वक सुना गया और शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया।  कुछ समस्याओं को तत्क्षण निस्तारित किया गया।  

पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने मांग की कि ई चालान को 6 माह बाद ही कोर्ट भेजा जाये।  इस पर आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि यदि वाहन स्वामी ई चालान को कोर्ट से बापस मांगना चाहते हैं तो परिवहन विभाग उसे वापस मंगाएगा। 

भारत सीरीज वाहनों का भी पंजीकरण 

पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने मांग की कि भारत सीरीज वाहन पंजीकरण आगरा में चालु किया जाये।  चैम्बर की इस माँगा पर भारत सीरीज वाहन पंजीकरण के लिए उप परिवहन आयुक्त  ने तत्काल प्रारंभ करने की घोषणा की। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने मांग की कि ई चालान को 6 माह बाद ही कोर्ट भेजा जाये।  इस पर आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि यदि वाहन स्वामी ई चालान को कोर्ट से बापस मांगना चाहते हैं तो परिवहन विभाग उसे वापस मंगाएगा। 

पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने मांग की कि भारत सीरीज वाहन पंजीकरण आगरा में चालु किया जाये।  चैम्बर की इस माँगा पर भारत सीरीज वाहन पंजीकरण के लिए उप परिवहन आयुक्त  ने तत्काल प्रारंभ करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर  चेंबर द्वारा एक 19 सूत्रीय प्रतिवेदन सौंपा गया।  

बैठक का संचालन यातायात एवं सिटी ट्रांसपोर्ट सेल के चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया

धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा दिया गया और मांग की कि परिवहन वभाग चैम्बर के सदस्यों के लिए वाहन समस्यों के लिए समय निर्धारि करे।  इस मांग को स्वीकार करते हुए उप परिवहन आयुक्त ने वादा किया कि कारखानों में कर्मचारियों या वाहन चालकों की समस्यायों के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी कारखाने परिसर में चल कर आएंगे। 

संगोष्ठी में चेंबर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, यातायात एवं सिटी ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय अनिल वर्मा तथा सदस्यों में राजेंद्र गर्ग, रविंद्र अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, मनीष बंसल, राजकुमार भगत, सतीश अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय,  उदय अग्रवाल, नरेश वर्मा तथा ट्रांसपोर्ट की विभिन्न एसोसिएशन से अशोक बंसल, रमेश शर्मा, गिरीश अग्रवाल, गोविंद बिंदल, माता प्रसाद, दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।