14 नवंबर 2021

दुनिया के प्रदूषित शहरों में दिल्ली शीर्ष पर

 

IQAir से वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा के डेटा अनुसार दुनिया की पूरी सूची में दिल्ली  शीर्ष पर है, कोलकाता  छठे और मुंबई चौथे स्थान पर हैं । IQAir स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह है जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का एक प्रौद्योगिकी भागीदार भी है। दिल्ली का  एक्यूआई सूचकांक 460 पाया गया। जबकि कोलकाता और मुंबई ने सूची में चौथे और छठे स्थान पर क्रमश 177 और 169 एक्यूआई सूचकांक पर रहे।फरीदाबाद (460), गाजियाबाद (486), ग्रेटर नोएडा (478), गुड़गांव (448) और नोएडा (488) में भी शुक्रवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई। खराब एक्यूआई सूचकांक वाले शहरों में पाकिस्तान में लाहौर और चीन में चेंगदू भी शामिल हैं।