10 अक्तूबर 2021

भारतीय आगुन्तकों के लिए यूके ने किया कोविशील्ड को अनुमोदित

 

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट में कहा  कि यू के  में भारत के ब्रिटेन आने वाले यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से पूरी तरह से कोविशील्ड या यूके-अनुमोदित वैक्सीन के साथ कोई संगरोध अवधि से नहीं गुजरना  पड़ेगा।यूके सरकार द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि  यदि आगंतुक को यूके सरकार द्वारा कोविशील्ड सहित अन्य मान्यता प्राप्त टीकों में से एक पूरी तरह से टीका नहीं लगाया गया है, तो व्यक्ति को प्री डिपार्चर टेस्ट प्रस्तुत करना  होगा  तथा  COVID-19 परीक्षण करना होगा  तथा  10 दिन  के लिए आत्म-पृथक करना होगा । यूके सरकार  भारत के साथ साथ  टर्की और घाना  के यात्रियों को भी  प्रवेश देगी।